Delhi Congress: कालकाजी में झुग्गियों पर बुलडोजर के बाद गरमाई राजनीति, कांग्रेस का BJP पर तीखा हमला
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित भूमिहीन कैंप में डीडीए द्वारा 350 से अधिक झुग्गियों को गिराए जाने के बाद राजधानी की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को अमानवीय बताते हुए भाजपा पर गरीब विरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिलाया।
देवेंद्र यादव ने कहा, “भाजपा गरीबी नहीं, गरीबों को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस झुग्गीवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर लड़ाई लड़ेगी।” उन्होंने याद दिलाया कि 2011 में कांग्रेस सरकार ने ऑर्डिनेंस लाकर लाखों लोगों को बेघर होने से बचाया था। अब उसी तरह केंद्र सरकार को तत्काल ऑर्डिनेंस लाकर दिल्ली में झुग्गियों की तोड़फोड़ रोकनी चाहिए।
भाजपा पर दोहरी नीति का आरोप
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के इस आश्वासन के बावजूद कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के कोई झुग्गी नहीं उखाड़ी जाएगी, डीडीए अधिकारी कोर्ट के आदेश का हवाला देकर रातोंरात गरीबों के घर तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह नीति पूरी तरह से गरीब विरोधी और पाखंड से भरी है।
2015 की कटऑफ बढ़ाकर 2027 तक करने की मांग
कांग्रेस नेता ने मांग की कि जिन लोगों को उनके अधिकार के बावजूद मकान नहीं मिला है, उनका दोबारा सर्वे कर उन्हें योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास नीति की कटऑफ तिथि 2015 से बढ़ाकर 2027 तक करने और विस्थापितों को पास के क्षेत्रों में बसाने की वकालत की।
कांग्रेस नेताओं का विरोध प्रदर्शन और दौरा
देवेंद्र यादव के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे सुभाष चौपड़ा, शीशपाल, हर्ष चौधरी, जितेंद्र कोचर, डॉ. पीके मिश्रा, पुष्पा सिंह, कांता शर्मा, गर्वित सिंघवी और जय प्रकाश भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि 1984 और 1995 से झुग्गियों में रह रहे लोगों को आज तक मकान नहीं मिला।
‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ नीति का हवाला
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने ही ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ की नीति शुरू की थी। मोदी सरकार ने इसका राजनीतिक फायदा उठाकर चुनाव से पहले झुग्गीवासियों को चाबी दी, लेकिन अधिकांश फ्लैट आज भी खाली हैं और सैकड़ों परिवार उजाड़े जा रहे हैं।
AAP और BJP दोनों पर हमले
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पिछले 12 सालों में AAP सरकार ने केंद्र की BJP सरकार के साथ मिलकर 9 जगह झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाए, लेकिन किसी को वैकल्पिक मकान नहीं दिया गया। पार्टी ने कहा कि रेलवे ट्रैक के पास बसी 48,000 झुग्गियों पर भी खतरा बना हुआ है और कांग्रेस नेता अजय माकन ने कोर्ट में जाकर इसके खिलाफ स्टे हासिल किया था।
कांग्रेस की प्रमुख मांगें:
- तुरंत ऑर्डिनेंस लाकर बुलडोजर कार्रवाई रोकी जाए
- सभी प्रभावितों को वैकल्पिक व्यवस्था दी जाए
- झुग्गी नीति की कटऑफ डेट बढ़ाई जाए
- पुनर्वास स्थलों पर रोजगार की सुविधा सुनिश्चित हो
- 2011 की तर्ज पर सभी झुग्गीवासियों को अधिकारिक आवास मिले
देवेंद्र यादव ने अंत में कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली के गरीबों को 50 किलोमीटर दूर भेजने की योजना बना रही है, जबकि इन्हें 5 किलोमीटर के दायरे में बसाया जाना चाहिए ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।


