JJ Cluster Meetings: दिल्ली कांग्रेस झुग्गीवासियों के समर्थन में उतरी सड़कों पर, देवेन्द्र यादव बोले– “अब आंदोलन का समय है”
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली कांग्रेस ने झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं को लेकर राजधानी में व्यापक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत दिल्ली के सभी 14 जिलों की 258 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने झुग्गी बस्तियों में मासिक बैठकें आयोजित कीं, जहां झुग्गीवासियों ने अपना दुख-दर्द साझा करते हुए कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है।
इन बैठकों में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के लोगों ने बताया कि उन्हें उजाड़ने की कार्रवाई जारी है, जबकि सरकारें केवल आश्वासन देती रही हैं। इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा, “मैं राहुल गांधी जी के उस वादे को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो उन्होंने झुग्गीवासियों से किया था। अब कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इन झुग्गीवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी। कल से हम दिल्ली में आंदोलन शुरू कर रहे हैं।”
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही झुग्गीवासियों के साथ दोहरी नीति अपना रही हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री एक ओर कहते हैं कि एक भी झुग्गी नहीं उजड़ेगी, लेकिन दूसरी ओर रेलवे लाइन के आसपास की झुग्गियों को उजाड़ने की बात भी स्वीकार करते हैं। यह दोहरापन नहीं चलेगा। सरकार को अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए।”
उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल की राजीव रत्न आवास योजना का हवाला देते हुए कहा कि इस योजना के तहत झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए हजारों फ्लैट आज भी खाली पड़े हैं। “2014 में बने इन मकानों को आम आदमी पार्टी ने 11 वर्षों तक गरीबों को नहीं दिया, केवल योजना का नाम बदलकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की। कांग्रेस मांग करती है कि इन फ्लैटों को बिना भेदभाव के जल्द अलॉट किया जाए।”
बैठकों में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, निगम पार्षद, पूर्व विधायक, कांग्रेस संगठन के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय झुग्गीवासी शामिल हुए। इनका उद्देश्य दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के संरक्षण और उनके अधिकारों की रक्षा करना था।
देवेंद्र यादव ने घोषणा की कि 4 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे चंदगीराम अखाड़ा, ट्रॉमा सेंटर पर कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और विधानसभा की ओर कूच करेगी। प्रदर्शन का उद्देश्य 15,000 झुग्गीवासियों को उजाड़ने के खिलाफ, दिल्ली की कानून व्यवस्था की स्थिति, बढ़ते अपराध और नशाखोरी, महिलाओं से किए गए ₹2500 मासिक वादे की असफलता और जलभराव जैसी समस्याओं के विरोध में सरकार को घेरना है।
इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने सामाजिक सेवा में भी भाग लिया। उन्होंने बादली विधानसभा में नेत्र व चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया और रोहिणी में लक्ष्मी तारु फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “निस्वार्थ सेवा धर्म है। जो लोग अस्पताल जाकर इलाज नहीं करा सकते, उनके पास जाकर शिविर लगाना सबसे बड़ा मानवीय कार्य है।”


