नई दिल्ली : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium Kanpur) में भारत और बंगलादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेले जानेवाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट (Kanpur Test) से पहले बांग्लादेशी टीम (Bangladesh national cricket team) के ऑलराउंडर (Allrounder) शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टी-20 क्रिकेट (T-20 International Cricket) से संन्यास का एलान कर दिया है।
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास पर कहा कि मैंने यह बात बीसीबी को बताई है, वे मुझसे सहमत हैं। वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा।
शाकिब अल हसन ने अपने इंटरनेशनल टी-20I क्रिकेट के करियर (Shakib Al Hasan Records) में बांग्लादेश के लिए कुल 129 मैच खेले हैं। इन मैचों में शाकिब अल हसन ने 2551 रन बनाए और 149 विकेट भी लिए हैं। शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 247 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं। वही उन्होंने 70 टेस्ट मैच खेले हैं और 4600 रन बनाए हैं, जिसमें 31 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। इन मैचों में उन्होंने 242 विकेट भी चटकाए हैं, जिसमें 19 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।


