नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Delhi Suicide Case) कर ली। जानकारी के मुताबिक रंगपुरी गांव (Rangpuri Village vasant Kunj) में एक शख्स ने अपनी चार बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस (Delhi Police) ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों (Dead Bodies) को निकाला।
Delhi Suicide Case : चलने-फिरने में असमर्थ थी चारों बेटियां
चारों बेटियां विकलांग (Physically Challenged) होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं। डीसीपी (DCP) रोहित मीना के मुताबिक, वसंत कुंज साउथ (Vasant Kunj South) पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि परिवार ने सल्फास खाकर खुदकुशी की है। पुलिस को इस बाबत सबूत भी मिले हैं। पुलिस ने दिल्ली में रहने वाले हीरा लाल के बड़े भाई जोगिंदर को घटना की सूचना दे दी थी। हालांकि, पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है।
Delhi Suicide Case : कारपेंटर के तौर पर कार्यरत था मृतक हीरा लाल
50 साल का हीरा लाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था। पत्नी की पहले मौत हो गई थी। परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थीं। चारों बेटियां विकलांग होने की वजह से चलने-फिरने में असमर्थ थीं। वसंत कुंज स्थित स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल में कारपेंटर के तौर पर कार्यरत हीरा लाल पर बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार को हीरा लाल के फ्लैट से बदबू आनी शुरू हुई। वसंत कुंज साउथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है। मकान मालिक और अन्य लोगों की उपस्थिति में दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर से भीषण बदबू आनी शुरू हुई। जब पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया तो पहले कमरे के बेड पर हीरा लाल का शव पड़ा था। वहीं दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव बिस्तर पर पड़े थे।


