Haryana Politics : हरियाणा में होनेवाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) से पहले कांग्रेस (Congress) अंदरूनी कलह का सामना कर रही है। कुमारी शैलजा (Kumari Selja) के मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ने जहां राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) को कांग्रेस के खिलाफ हमलावर होने का मौका दे दिया है, वही पार्टी भी दो धड़ों में बँटी नज़र आ रही है। वही अंदरूनी घमासान को थामने के लिए कांग्रेस ने कड़े तेवर अख्तियार करते हुए पार्टी के 13 बागी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है।
जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Haryana Congress Chief) की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में लिखा है कि वो पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, इस वजह से उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। इसके अलावा बीजेपी यहां तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है।
Haryana Politics : इन नेताओं को किया गया है निलंबित
- गुहिया से नरेश ढांडे
- जींद से प्रदीप गिल
- पुंडरी से सजन्न ढुल और सुनिता बैट्टन
- निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिरोही
- पानीपत ग्रामीण से विजय जैन
- उचाना कलां से दिलबाग
- दादरी से अजित फोगाट
- भिवानी से अभिजीत सिंह
- भवानी-खेरा से सतबीर रतेला
- पृथला से नीतू मान
- कलायत से अनिता ढुल


