Delhi Liquor Smuggling: ऊंटों के सहारे जंगल के रास्ते शराब तस्करी का खुलासा, 2100 क्वार्टर जब्त, 5 गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली, साउथ दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर शराब तस्करी का एक अनोखा और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने नेब सराय थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऊंटों की मदद से हो रही शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 2100 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ी गई शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए मान्य थी, लेकिन आरोपियों ने इसे दिल्ली में बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने इस मामले में जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ के रूप में हुई है। इनमें विनोद और सुनील ऊंट के मालिक बताए जा रहे हैं, जबकि राहुल, अजय और सौरभ स्थानीय गाइड के तौर पर तस्करी में मदद करते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पिछले तीन महीनों से ऊंटों के जरिए हरियाणा से दिल्ली शराब की खेप पहुंचा रहे थे। वे संगम विहार इलाके के घने जंगलों का सहारा लेकर बॉर्डर पार करते और ऊंटों पर लादकर शराब शहर तक पहुंचाते थे। इस रास्ते को उन्होंने इसलिए चुना ताकि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बच सकें।
नेब सराय थाना प्रभारी (SHO) राकेश डडवाल के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और संगम विहार जंगल से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन ऊंट भी जब्त किए, जिनका इस्तेमाल तस्करी के लिए किया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक इन आरोपियों ने कई बार शराब की खेप दिल्ली में पहुंचाई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है तथा शराब की आपूर्ति किन इलाकों तक की जाती थी। पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय हो सकता है।
यह मामला इस बात की ओर इशारा करता है कि तस्कर पुलिस और प्रशासन को चकमा देने के लिए किस तरह नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। हालांकि, समय रहते पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से दिल्ली में अवैध शराब की एक बड़ी खेप पहुंचने से पहले ही पकड़ ली गई।


