नई दिल्ली : बिहार के दरभंगा (Darbhanga Bihar) जिले के किरतपुर प्रखंड (Kiratpur Block) में कोसी नदी (Koshi River) का तटबंध टूटने से बाढ़ की तबाही मच गई है। इस घटना से किरतपुर और घनश्यामपुर प्रखंड (Ghanshyampur Block) के एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन की टीम ने बचाव के प्रयास किए, लेकिन पानी के दबाव के कारण तटबंध टूट गया।
किरतपुर प्रखंड के भभौल गांव (Bhabhaul Village) में कोसी नदी का पश्चिमी तटबंध (Western embankment of Koshi River) टूटा गया। तटबंध के टूटने से किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी से तबाही मच गई। इससे पहले कल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) में बाढ़ (Flood in Bihar) का पानी घुस गया था, जिसका असर भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) से लगते जिलों पर सबसे अधिक पड़ा है।
सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi) के मधकौल गांव में बागमती नदी (Bagmati River) के तटबंध में रविवार को जहां दरार की खबर आई, वहीं पश्चिमी चंपारण में गंडक नदी (Gandak River) पर पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बगहा-1 प्रखंड में नदी के बाएं किनारे पर स्थित तटबंध शाम को क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे बाढ़ का पानी पश्चिमी चंपारण जिले (West Champaran) के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) में भी प्रवेश कर गया, इससे वहां के वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो गया है।


