नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच (India vs Bangladesh 2nd T20) आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium Delhi) में खेला गया। इस मैच में भारत (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को 86 रन से हरा दिया है। 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh national cricket team) 9 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। भारत के लिए नीतीश रेड्डी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिंकू सिंह ने 53 रन बनाए।
India vs Bangladesh 2nd T-20 : एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में लगे सबसे ज़्यादा छक्के
भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में कुल 15 छक्के जमाए, जो बांग्लादेश के खिलाफ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच (T-20 International Match) में लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स (Most Sixes in T-20 Match) भी हैं। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है। वेस्टइंडीज ने साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 14 छक्के जमाए थे। 15 में से 7 छक्के नीतीश रेड्डी के बल्ले से निकले, जबकि तीन सिक्स रिंकू सिंह ने जमाए। 15 रन की पारी में रियान पराग भी दो छक्के जमाने में सफल रहे।


