पटना : बिहार सरकार (Bihar Government) ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों (Government School Teachers) के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत सरकारी शिक्षक अब जींस-टीशर्ट पहनकर स्कूल नहीं आ सकेंगे। आदेश के अनुसार सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों को केवल फॉर्मल कपड़े पहनकर आने होंगे और अगर कोई शिक्षक इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर शिक्षकों के बच्चों के साथ डांस करने और रील बनाने (Social Media Reel) की वीडियो वायरल होती हैं। बिहार शिक्षा विभाग ने इन सब के मद्देनजर सख्त कदम उठाया है। फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शिक्षकों की स्कूल से डांस करते या अन्य आपत्तिजनक वीडियो से स्कूल का माहौल खराब होता है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने ये सख्त कदम उठाया है।
शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अनुसार अगर कोई शिक्षक ड्यूटी पर कैजुअल कपड़ों में पहुंचा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग के कैलेंडर में बताए गए विशेष अवसरों को छोड़कर अन्य मौकों पर डीजे आदि की अनुमति नहीं होगी। आदेश में साफ कहा गया है कि संगीत आदि तेज आवाज में बजाने से बचें।


