नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। कुछ जगहों पर वोटिंग जारी हैं जो कुछ ही देर में खत्म हो जाएगी। जिन राज्यों में चुनाव समाप्त हो गया है वहां से इसके परिणाम (US Election 2024 Result) भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक सामने आए परिणाम में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) को 230 इलेक्टोरल वोट और कमला हैरिस (Kamala Harris) को 192 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। बता दें कि जीत के लिए किसी भी उम्मीदवार को 270 वोट चाहिए।
रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप रुझानों में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। इस बीच जहां पार्टियों के प्रति झुकाव रखने वाले अधिकतर राज्यों में कुछ खास बदलाव नहीं दिख रहा, वहीं स्विंग स्टेट्स (US Swing States) यानी प्रत्याशियों को देखकर उनका समर्थन बदलने वाले राज्यों में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। फिलहाल रुझानों में इन राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप ने जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है।
अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट हैं। यह बाकी राज्यों से काफी अहम माने जाते हैं, क्योंकि जहां सभी राज्य पार्टियों के पारंपरिक समर्थन को ही तवज्जो देते हैं, वहीं इन स्विंग स्टेट्स में पार्टियों का समर्थन बदलता रहता है। ऐसे में जो भी राष्ट्रपति उम्मीदवार इन स्विंग स्टेट्स को अपनी तरफ कर लेता है, वह चुनाव में विजेता के तौर पर उभरता है। इसीलिए स्विंग स्टेट्स को राष्ट्रपति उम्मीदवार का भाग्य तय करने वाला माना जाता है। फिलहाल इन 7 राज्यों में से 6 के रुझान आ चुके हैं। इनमें पांच राज्यों में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिली है, जबकि कमला हैरिस सिर्फ एक में ही आगे हैं। अगर यह रुझान नतीजों में बदलते हैं तो डेमोक्रेट पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।


