Thursday, January 22, 2026

Creating liberating content

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी...

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा...

Ek Ped Maa Ke...

Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित...

Delhi Traffic Police Road...

Delhi Traffic Police Road Safety Walkathon: मकर संक्रांति माह में सुरक्षित सड़कों का...
HomeStateDelhi NCRISCL ने भव्य...

ISCL ने भव्य जर्सी लॉन्च और टीम ओनर्स इंट्रोडक्शन सेरेमनी आयोजित की

ISCL ने भव्य जर्सी लॉन्च और टीम ओनर्स इंट्रोडक्शन सेरेमनी आयोजित की

रिपोर्ट: हेमंत कुमार

इंडियन सॉफ्टबॉल क्रिकेट लीग (ISCL) ने आज भारतीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट फाउंडेशन (ISCF) के नेतृत्व में अपनी Official Jersey Launch & Team Owners Introduction Ceremony का शानदार आयोजन किया, जो भारत में सॉफ्टबॉल क्रिकेट को प्रोफेशनल पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से 32 टीमों के आधिकारिक जर्सी लॉन्च किए गए, जिनमें पहली बार अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप की टीमें भी शामिल रहीं। यह लीग की राष्ट्रीय समावेशिता और व्यापक पहुंच का प्रतीक रहा।

कार्यक्रम में फ्रेंचाइज़ी ओनर्स, खिलाड़ी, गणमान्य अतिथि और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग शामिल हुए। सभी 32 टीमों की जर्सियों का अनावरण करते हुए टीम ओनर्स का परिचय कराया गया। साथ ही इस सीज़न की प्लेयर लिस्ट भी घोषित की गई, जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिला। ISCL के ब्रांड एंबेसडर श्री सुरेश रैना की उपस्थिति ने समारोह को और खास बनाया। उन्होंने सॉफ्टबॉल क्रिकेट को देशभर में लोकप्रिय बनाने और हर क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अवसर दिलाने की दिशा में अपने समर्थन की बात कही।

ISCF के संस्थापक श्री गंगाधर राजू ने कहा, “यह लीग उन हजारों युवाओं की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है जो अपनी प्रतिभा को सही मंच मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे। ISCL सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट को संरचना, दृश्यता और सम्मान दिलाना है। हम ग्रामीण, शहरी और दूरदराज़ क्षेत्रों के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना चाहते हैं।”

कार्यक्रम में स्वागत करते हुए ब्रांड एंबेसडर श्री सुरेश रैना ने कहा, “सॉफ्टबॉल क्रिकेट में बेहतरीन संभावनाएँ हैं। ISCL जैसा मंच खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का वास्तविक मौका देता है। देशभर से इतनी मजबूत भागीदारी देखकर प्रेरणा मिलती है। यह लीग युवाओं को खेल को गंभीरता से लेने और बड़े सपने देखने की प्रेरणा देगी।”

समारोह में ISCF के प्रमुख पदाधिकारी—श्री अनिल कुमार बीएच (पूर्व IAS एवं गवर्नर, ISCF) और पायथियन गेम्स के संस्थापक श्री बिजेंदर गोयल—उपस्थित रहे। साथ ही मनोरंजन जगत से रचाना इंदर, लावण्या, मुस्कु स्वप्ना, एमपी साई सत्य, प्रीथी पी और विद्यास्री आर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

KSPL सीज़न 1 और 2 की सफलता के बाद ISCF की यह पहल जमीनी स्तर पर प्रतिभा को पहचानने और आगे बढ़ाने के संकल्प को मजबूत करती है। 32 टीमों के साथ ISCL अब भारत का सबसे बड़ा सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्लेटफॉर्म बनने की ओर अग्रसर है, जो सैकड़ों युवा खिलाड़ियों के लिए प्रोफेशनल करियर के द्वार खोलता है।

इस जर्सी लॉन्च के साथ ISCL एक नए अध्याय की शुरुआत कर चुका है। आने वाला सीज़न प्रतिस्पर्धा, समुदाय की भागीदारी और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने के अवसरों से भरपूर होने की उम्मीद है।

About ISCF – Indian Softball Cricket Foundation
इंडियन सॉफ्टबॉल क्रिकेट फाउंडेशन (ISCF) एक गैर-राष्ट्रीय संस्था है जो जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान दिलाने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने के लिए कार्यरत है। ISCF ग्रामीण, शहरी और दूरस्थ क्षेत्रों से युवा प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें प्रोफेशनल लीग, टूर्नामेंट और विकासात्मक कार्यक्रमों का अवसर प्रदान करता है।
हमें गर्व है कि ISCF के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्री सुरेश रैना जुड़े हुए हैं, जिनकी उपस्थिति युवाओं को प्रेरित करती है और सॉफ्टबॉल क्रिकेट को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देती है।

Get notified whenever we post something new!

Continue reading

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी रिपोर्ट, हेमंत कुमार। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच NR-II ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहाँगीर पुरी थाने के हत्या के प्रयास...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा हमले का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा हमले का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप रिपोर्ट: हेमंत कुमार दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हुए एक पीड़िता ने आरोप...

Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित संदेश, कुलजीत सिंह चहल ने लक्ष्मीबाई नगर में किया विशेष वृक्षारोपण

Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित संदेश, कुलजीत सिंह चहल ने लक्ष्मीबाई नगर में किया विशेष वृक्षारोपण रिपोर्ट, हेमंत कुमार। नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’...

Enjoy exclusive access to all of our content

Get an online subscription and you can unlock any article you come across.