लखनऊ : अपराधियों के खिलाफ जारी यूपी पुलिस के ताबड़तोड़ अभियान के क्रम में लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ (UP Police Encounter) में मार गिराया है। लखनऊ में बैंक लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी करने के मामले में पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी, जिस क्रम में एक आरोपी लखनऊ तो दूसरा आरोपी गाजीपुर में मारा गया है। पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
पहली मुठभेड़ लखनऊ के किसान पथ पर सोबिंद कुमार से हुई थी, जिसमें वो ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश और 25 हजार का इनामी सन्नी दयाल गाजीपुर में मारा गया है। सोमवार की देर रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई।
बदमाश सन्नी दयाल गाजीपुर में बिहार बॉर्डर पर मुठभेड़ में ढेर हुआ है। गहमर थाना इलाके की बारा पुलिस चौकी के पास यह मुठभेड़ हुई। बैंक चोरी के मामले में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने कर दी है। इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने के मामले में अब तक दो आरोपी मारे गए हैं। तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जबकि दो अभी भी पकड़ से दूर हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।