अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर साउथ कोलकाता में हिंदू मोर्चा का कार्यक्रम, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
नगर संवादतात | पश्चिम बंगाल
बांग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या पर देश भर में रोष का माहौल है। देश के अलग अलग हिस्सों में इस घटना के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे है। इसी कड़ी में दीपक मलिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू मोर्चा के निर्देशानुसार साउथ कोलकाता में हिंदू मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक प्रजापति एवं उपाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रजापति के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान पीड़ित हिंदुओं की स्मृति में श्रद्धांजलि दी गई और बांग्लादेश सरकार के प्रति विरोध जताया गया।
हिंदू मोर्चा नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय मंचों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कूटनीतिक कदम उठाने की अपील की।


