Under 19 Series, India A vs Nepal A: अरुण देशवाल के धमाल से भारत ने नेपाल को 177 रनों से हराया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भारत ए और नेपाल ए के बीच खेले जा रहे अंडर 19 वनडे सीरीज के मुकाबले में भारत ए ने नेपाल ए को 177 रनों के पड़े अंतर से हराया। भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे स्टार बल्लेबाज अरुण कुमार देशवाल। जिनका बला इस मुकाबले में भी जमकर चला। अरुण देशवाल के दोहरे की वजह से भारत ने इस मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और अरुण कुमार के 202 रन की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीन विकेट पर 366 रन जैसा बड़ा स्कोर बनाया। अरुण कुमार ने अपनी इस पारी में 149 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 9 छक्के जड़े और 135 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बना नाबाद रहे।
367 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत खराब रही। जिसमें युवराज खत्री के 60 रन की पारी के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। हालांकि आखिरी में दिलशाद अली ने 44 गेंद पर 40 रन की पारी जरूर खेली लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके और आखिरकार भारतीय गेंदबाजी के आगे नेपाल की टीम 189 रन पर ही सिमट गई। नेपाल की टीम ने 35.3 ओवर में 10 विकेट पर 189 रन बनाए इसके साथ ही नेपाल को 177 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारत की इस बड़ी जीत में एक बार फिर सबसे बड़ा योगदान रहा भारत के उभरते युवा खिलाड़ी अरुण कुमार देशवाल। उनकी इस शतकीय पारी ने एक बार फिर साबित किया है कि उनका बल्ला आगे भी ऐसे ही गरजता रहेगा। उनकी इस शानदार दोहरी शतकीय पारी ने न सिर्फ एक रिकॉर्ड बनाया बल्कि चयनकर्ताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है।


