Satguru Travel Clarification: सतगुरु ट्रैवल ने धीरज जैन मामले पर जारी की विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति, भ्रामक आरोपों को बताया तथ्यहीन
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सतगुरु ट्रैवल एंड टूर्स सर्विसेज (“सतगुरु ट्रैवल” अथवा “कंपनी”) ने पारदर्शिता और सार्वजनिक स्पष्टता के हित में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री धीरज जैन द्वारा कंपनी पर लगाए गए भ्रामक और तथ्यहीन आरोपों का खंडन किया। आरोपों में कंपनी पर अवैध रूप से बंधक बनाए जाने का दावा किया गया था, जबकि यह मामला कैमरून गणराज्य में संबंधित विधि प्राधिकरणों के समक्ष चल रही सत्यापित आपराधिक कार्यवाहियों से संबंधित है।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया, टेलीविजन और अन्य मीडिया माध्यमों पर प्रसारित दावों के विपरीत, मामला किसी भी प्रकार की अवैध हिरासत या दबाव से जुड़ा नहीं है। यह पंजीकृत आपराधिक मामलों से संबंधित है, जिनमें कथित मनगढ़ंत लूट और ग्राहकों की धनराशि को अवैध रूप से रोकने और गबन करने के आरोप शामिल हैं। ये सभी मामले वर्तमान में कैमरून गणराज्य की सक्षम जांच और न्यायिक एजेंसियों के समक्ष विचाराधीन हैं।
संबंधित घटनाएं कैमरून में हुईं, और सतगुरु ट्रैवल ने कैमरून के कानून के अनुसार पूरी विधिक प्रक्रिया का पालन किया। डुआला टेरिटोरियल जेंडरमेरी ग्रुप, राष्ट्रीय जेंडरमेरी और रक्षा मंत्रालय के समक्ष औपचारिक शिकायतें दर्ज की गईं। प्रारंभिक जांच के बाद न्यायिक पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज की और दस्तावेज़ी साक्ष्य, ग्राहकों के बयान तथा वित्तीय अभिलेखों के आधार पर श्री धीरज जैन के विरुद्ध कई आपराधिक शिकायतें दर्ज की गईं। इन तीन मामलों में कुल वित्तीय राशि लगभग 99,107 अमेरिकी डॉलर है।
जांच और प्रारंभिक साक्ष्यों की समीक्षा के पश्चात सक्षम कैमरूनियन न्यायालय ने श्री धीरज जैन को न्यायिक हिरासत में रखने का निर्णय लिया। यह निर्णय स्वतंत्र रूप से न्यायिक प्राधिकरणों द्वारा लिया गया था, जिसमें सतगुरु ट्रैवल का कोई हस्तक्षेप नहीं था। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इस वैधानिक प्रक्रिया को “कैद” के रूप में प्रस्तुत करना तथ्यात्मक रूप से गलत है।
सतगुरु ट्रैवल ने यह भी कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान, मानवता के आधार पर, उन्होंने श्री जैन के परिवार को सहयोग प्रदान किया। इसमें आवास और भोजन की व्यवस्था, 31 दिसंबर 2025 तक आवास व्यय का भुगतान तथा पत्नी और बच्चों की भारत वापसी के लिए यात्रा व्यय शामिल था। दिसंबर 2025 में श्री जैन के परिवार का प्रतिनिधि समझौते के लिए संपर्क किया, लेकिन दो दिनों के भीतर समझौते से पीछे हट गया।
कंपनी दोहराती है कि मामला कैमरून की सक्षम अदालतों में लंबित है और निर्णय केवल कानून, साक्ष्यों और न्यायिक समीक्षा के आधार पर होगा। सतगुरु ट्रैवल कानून के शासन में विश्वास बनाए रखता है और जनता व मीडिया से अनुरोध करता है कि वे सत्यापित तथ्यों और भ्रामक कथाओं में अंतर समझें।
सतगुरु ट्रैवल एंड टूर्स सर्विसेज की स्थापना वर्ष 1989 में श्री अनिल चंद्राणी के नेतृत्व में हुई। एक छोटे ट्रैवल मैनेजमेंट फर्म के रूप में शुरू हुए इस समूह ने वैश्विक ट्रैवल एंटरप्राइज के रूप में प्रतिष्ठा बनाई। कंपनी अफ्रीका, एशिया और यूरोप सहित 80 से अधिक देशों में सेवाएं प्रदान करती है और अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय और भरोसेमंद ट्रैवल सेवाएं उपलब्ध कराती है।


