महाकुंभ 2025: महाकुंभ 2025 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी चलाएंगे सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को घोषणा की कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा सोमवार 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से चार जोन में एक साथ 15,000 से अधिक स्वच्छता कर्मी सफाई अभियान चलाएंगे। इस महाअभियान के माध्यम से स्वच्छता का नया रिकॉर्ड स्थापित किया जाएगा और इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 स्वच्छता के उच्च मानक स्थापित कर रहा है और इसे स्वच्छ महाकुंभ का दर्जा मिल चुका है। इससे पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने महाकुंभ के दौरान गंगा सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था जिसमें 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ विभिन्न गंगा घाटों पर सफाई कार्य किया था। इसी क्रम में सोमवार को दोपहर 12 बजे 15,000 से अधिक सफाई कर्मी चार जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में आयोजित सभा में प्रयागराज महाकुंभ में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों और पुलिसकर्मियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में सेवा दे रहे स्वच्छता कर्मी एक साधक की तरह समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उनकी सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में चौबीसों घंटे सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने अपनी सेवा से करोड़ों श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया है। महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धालुओं की कोई शिकायत नहीं है बल्कि उनके आचरण और सेवा भावना ने देशभर के लोगों को प्रभावित किया है।