Delhi: NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट में तीन नवीनीकृत सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन किया
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में, NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने खान मार्केट में तीन नवीनीकृत सार्वजनिक शौचालयों (PTUs) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन और परिषद के सिविल, इलेक्ट्रिक, बागवानी एवं जनस्वास्थ्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
श्री चहल ने कहा कि खान मार्केट दिल्ली का एक प्रतिष्ठित बाजार है और यहां हर दिन हजारों लोग आते हैं। ऐसे में, स्वच्छ और आधुनिक शौचालयों की सख्त जरूरत थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पुराने सार्वजनिक शौचालय खराब स्थिति में थे, जिससे व्यापारियों और आगंतुकों को असुविधा हो रही थी। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए NDMC ने इन शौचालयों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करके पुनः विकसित किया।
नवीनीकृत सार्वजनिक शौचालयों में उच्च गुणवत्ता वाली फिटिंग, सेंसर आधारित यूरिनल, वॉशबेसिन, टेबलटॉप वॉशबेसिन, हैंड ड्रायर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इनमें से एक शौचालय मिडिल लेन में स्थित है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया गया है।
NDMC स्वच्छता को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच की समस्या को दूर करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर आधुनिक शौचालय उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। श्री चहल ने बताया कि NDMC केवल स्वच्छता ही नहीं, बल्कि खान मार्केट के समग्र विकास पर भी ध्यान दे रही है। इसके तहत बाजार में एकरूप संकेतक बोर्ड, दुकानों की सजावट, सड़क एवं पार्किंग क्षेत्र के उन्नयन और पर्यावरण के अनुकूल पार्किंग सुविधाओं पर काम किया जा रहा है।
खान मार्केट में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए NDMC ने 21 नवंबर 2024 से रात में सफाई अभियान शुरू किया है, जिसके तहत हर रात 1:00 AM से 4:00 AM तक सफाई की जाती है।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन (MTA) ने NDMC के इन प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और आधुनिकीकरण की यह पहल बाजार के विकास और व्यापार को भी बढ़ावा देगी।
NDMC स्वच्छता, सार्वजनिक सुविधाओं और सतत विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ और विकसित भारत” के लक्ष्य को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है।