Agra Railway Cleanliness Drive: आगरा रेल मंडल में रेल स्वच्छता अभियान 2025 का शुभारंभ, “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” की दिलाई शपथ
रिपोर्ट: राजेश तौमर
आगरा मंडल में रेल स्वच्छता अभियान 2025 का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आगरा छावनी में किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिसमें “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संकल्प को दोहराया गया। यह विशेष अभियान स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
अभियान की शुरुआत पूरे मंडल में एक साथ हुई, जिसमें आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों और डिपो पर कर्मचारियों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से शपथ लेकर स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रतिज्ञा ली।
स्वच्छता अभियान के पहले चरण में, 1 से 3 अगस्त तक रेलवे परिसरों में स्वच्छता थीम पर आधारित सेल्फी बूथ लगाए जा रहे हैं, जहां “स्वच्छ भारत”, “कूड़ादान का उपयोग करें” और “कचरा न फैलाएं” जैसे संदेशों के माध्यम से यात्रियों में जागरूकता फैलाई जा रही है। स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गंदगी हटाने और सफाई बनाए रखने के महत्व को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभियान के अगले चरण में, 4 अगस्त से 15 अगस्त तक यात्रियों को पंपलेट वितरण, पीए सिस्टम के माध्यम से जागरूकता संदेश और ऑडियो-विजुअल प्रचार के ज़रिए स्टेशन और कोचों में स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी जाएगी। साथ ही बायो-टॉयलेट्स के सही उपयोग को लेकर भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
रेल परिसरों में एंटी-लिटरिंग नोटिस लगाए जा रहे हैं, सफाई मशीनों व उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है और सभी स्टेशनों पर पर्याप्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। ‘यूज़ द डस्टबिन’ अभियान के अंतर्गत यात्रियों को रेल पटरियों और परिसर में कचरा न फेंकने का विशेष संदेश दिया जा रहा है।
इस संपूर्ण अभियान का उद्देश्य न केवल रेल परिसरों में सफाई बनाए रखना है, बल्कि कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाना भी है। मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी आदत बननी चाहिए। इस अवसर पर मंडल के सभी शाखा अधिकारी, विभागीय प्रतिनिधि और रेलवे कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


