नई दिल्ली : Sydney Test में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने Border–Gavaskar Trophy अपने नाम कर ली है, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भारत की सारी उम्मीदें भी ख़त्म कर दी है। इस साल खेले गए Border–Gavaskar Trophy के सभी मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। हालाँकि पहले टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया भारत को 6 विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बॉर्डर-गावसर ट्रॉफी के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि भारतीय टीम के चेहरे उतर गए थे।
सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत पहली पारी से खराब रही थी। मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम ने सिर्फ 185 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मेजबान टीम को भी सिर्फ 181 रन के स्कोर पर दिया था। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी खराब रही। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने पूरी तरह से निराश किया था। ऐसे में सिर्फ 4 रनों की मामूली बढ़त के साथ टीम इंडिया की दूसरी पारी में सिर्फ 157 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चौथी पारी में सिर्फ 162 रन स्कोर का टारगेट मिला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से प्राप्त कर लिया।


