Avatran Diwas Kashi: काशी में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया शंकराचार्य सदानंद जी का 67वां अवतरण दिवस
रिपोर्ट: आशीष कुमार
वाराणसी, 11 अगस्त 2025 – पाश्चिमनाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का 67वां पावन अवतरण दिवस आज काशी स्थित श्रीविद्यामठ में भव्य और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। इस पावन अवसर पर आचार्य किरण गौतम, कृष्ण कुमार द्विवेदी, किरण शास्त्री और शिवाकांत मिश्रा के सान्निध्य में विधिवत रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन कर उनकी तस्वीर की आरती उतारी। कार्यक्रम में दीपेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी के साथ यजमान की भूमिका निभाई।
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने जानकारी दी कि शंकराचार्य स्वामीश्री: अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के आदेशानुसार, काशी, मुंबई, ज्योतिर्मठ सहित पूरे देश में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज का अवतरण दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में काशी में आयोजित समारोह में सनातन धर्म के मान बिंदुओं की रक्षा हेतु सतत प्रयत्नशील शंकराचार्य जी महाराज के दीर्घायु और ऊर्जा से परिपूर्ण जीवन के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
वर्तमान में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज मुंबई में अपने चातुर्मास स्थल पर विराजमान हैं, जहां उनके पावन सान्निध्य में भी यह पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तों और श्रद्धालुओं ने भक्ति, कीर्तन और पूजन के माध्यम से गुरु भक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रमेश पाण्डेय, रंजन शर्मा, आशुतोष तिवारी, उज्ज्वल पाण्डेय, दिनेश तिवारी, शुभम दुबे, कीर्ति रघुवंशी, अमला यादव, राजेन्द्र यादव और गिरिजा सिंह यादव सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। इस आयोजन ने न केवल गुरु भक्ति की मिसाल कायम की, बल्कि सनातन धर्म के प्रति समाज की आस्था और एकजुटता को भी सुदृढ़ किया।


