Thursday, January 22, 2026

Creating liberating content

Delhi Crime: मंगोलपुरी हत्या...

Delhi Crime: मंगोलपुरी हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, एक आरोपी और एक...

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी...

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार,...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा...

Ek Ped Maa Ke...

Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित...
HomeStateAgra To Ayodhya...

Agra To Ayodhya Train: आगरा से अयोध्या के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत, श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

Agra To Ayodhya Train: आगरा से अयोध्या के लिए साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत, श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

रिपोर्ट: राजेश तौमर

आगरा, उत्तर प्रदेश — प्रभु श्रीराम के भक्तों और अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात के रूप में सोमवार को आगरा से अयोध्या के लिए एक नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत हुई। यह ऐतिहासिक कदम धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री (कानून एवं न्याय) प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने ईदगाह रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक गरिमामय समारोह में इस सेवा का विधिवत उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस जब ईदगाह स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। स्टेशन पर रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रद्धालुओं ने तालियों की गूंज के साथ ट्रेन का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने ट्रेन के चालक दल का माला पहनाकर अभिनंदन किया और इस रेल सेवा के महत्व को रेखांकित किया।

प्रो. बघेल ने अपने संबोधन में कहा, “यह नई रेल सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की दूरदर्शिता और जनभावनाओं के प्रति सम्मान का जीवंत उदाहरण है।” उन्होंने कहा कि अब आगरा और इसके आस-पास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को अयोध्या जाने के लिए सीधी, सुलभ और आरामदायक रेल सेवा उपलब्ध हो गई है, जिससे लाखों भक्तों की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी हो रही है। साथ ही, इस कनेक्टिविटी से धार्मिक पर्यटन को गति मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09201/09202 और 19201/19202 के रूप में चलाई जाएगी। यह सेवा साप्ताहिक होगी और ईदगाह रेलवे स्टेशन के साथ-साथ टूंडला स्टेशन पर भी इसका ठहराव सुनिश्चित किया गया है। इस ट्रेन के माध्यम से आगरा, टूंडला, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ और भावनगर जैसे प्रमुख शहरों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि इस पहल से उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक सीधी और सुविधाजनक रेल सेवा सुलभ होगी, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष पर्वों और त्योहारों के अवसर पर जहां यात्रियों की भारी भीड़ होती है, वहां यह ट्रेन अतिरिक्त राहत प्रदान करेगी और भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने में सहायक होगी।

इस सेवा के शुरू होने से जहां एक ओर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी, वहीं दूसरी ओर धार्मिक-सांस्कृतिक धरोहर स्थलों के विकास और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। ईदगाह रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा उनके लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Get notified whenever we post something new!

Continue reading

Delhi Crime: मंगोलपुरी हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, एक आरोपी और एक CCL गिरफ्तार, खून से सना चाकू बरामद

Delhi Crime: मंगोलपुरी हत्या केस 24 घंटे में सुलझा, एक आरोपी और एक CCL गिरफ्तार, खून से सना चाकू बरामद रिपोर्ट: हेमंत कुमार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए थाना मंगोलपुरी क्षेत्र के एक सनसनीखेज हत्या...

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी

Jahangirpuri crime: जहाँगीर पुरी हत्या के प्रयास मामले में वांछित कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कामयाबी रिपोर्ट, हेमंत कुमार। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच NR-II ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहाँगीर पुरी थाने के हत्या के प्रयास...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा हमले का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा हमले का आरोप, पीड़िता ने पुलिस पर लगाया अनदेखी का आरोप रिपोर्ट: हेमंत कुमार दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हुए एक पीड़िता ने आरोप...

Enjoy exclusive access to all of our content

Get an online subscription and you can unlock any article you come across.