बांग्लादेश सरकार हिंदुओं पर हो रहे हमले रोकने के लिए कड़े कदम उठाए – पम्मा
नेशनल अकाली दल करेगा बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने इस मुद्दे पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हमले रोकने में नाकाम साबित हो रही है जिससे आए दिन इस प्रकार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
पम्मा ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है वहां एक बार फिर नफरत ने जान लेने की कोशिश की शरीयतपुर इलाके में खोकन चंद्र नाम के एक हिंदू शख्स को भीड़ ने घेर लिया पहले बेरहमी से उसे पीटा गया फिर चाकू से वार किया गया इसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश हुई इससे लगता है वहां कानून का डर लोगों में खत्म हो चुका है और वह जंगल राज बनाकर आए दिन अल्पसंख्यकों को पर हमले कर रहे हैं।
पम्मा ने कहा बड़े दुख की बात है हिंदुओं को टारगेट करके कम से कम 42 हमले हुए 36 घरों में आगजनी कई मंदिरों पर हमले और जमीन हड़पने की घटनाएं हुईं। बांग्लादेश में यूनुस की अंतरिम सरकार के सत्ता संभालने के बाद से सैकड़ो लोगों की भीड़ की हिंसा में मौत हो चुकी है।
पम्मा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों की निंदा की है और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है और बांग्लादेश सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा अगर इसी प्रकार बांग्लादेश में अल्पसंख्यक के ऊपर हमले होते रहे तो नेशनल अकाली दल बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।


