Delhi: AAP को बड़ा झटका: पूर्व पार्षद अनिल गौतम सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस में शामिल
नई दिल्ली, 20 मई 2025 — दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा, जब रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व निगम पार्षद एडवोकेट अनिल गौतम ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। उनके साथ आम आदमी पार्टी के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की मौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अनिल गौतम और उनके समर्थकों का कांग्रेस में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। देवेन्द्र यादव ने उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाकर पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल किया और उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, पूर्व सचिव सीपी मित्तल, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, लोकसभा ऑब्जर्वर एडवोकेट सुनील कुमार, डॉक्टर पीके मिश्रा, सेवादल के मुख्य संगठक सुनील कुमार और एडवोकेट बीपी त्यागी सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे।
देवेन्द्र यादव ने इस मौके पर कहा, “अनिल गौतम पूर्व में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निगम चुनाव लड़ चुके हैं। आज उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ली है। आम आदमी पार्टी में अब नेतृत्व की स्पष्ट कमी है। पार्टी का आधार और जनसमर्थन दोनों बिखर रहे हैं। इसी निराशा के कारण जनता के चुने हुए प्रतिनिधि भी अब कांग्रेस की ओर लौट रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अनिल गौतम और उनके समर्थकों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताकर कांग्रेस परिवार में वापसी की है।
इस सामूहिक प्रवेश को कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की विफलताओं का परिणाम बताया है और कहा है कि अब दिल्ली की जनता एक बार फिर कांग्रेस की ओर उम्मीद से देख रही है। रोहतास नगर विधानसभा में कांग्रेस की जड़ें इस घटनाक्रम के बाद और मजबूत हो गई हैं, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को लाभ मिलना तय माना जा रहा है।