Delhi: भाजपा गरीबों को नहीं, गरीबियों को खत्म करना चाहती है – कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव का आरोप, झुग्गीवासियों के लिए लड़ेगी हर स्तर पर लड़ाई
रिपोर्ट, हेमंत कुमार।
नई दिल्ली, 16 जून 2025 – कालकाजी विधानसभा के गोविंदपुरी क्षेत्र स्थित भूमिहीन कैंप में डीडीए द्वारा 350 झुग्गी घरों को तोड़े जाने पर सियासत गरमा गई है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने झुग्गी उजाड़े गए परिवारों से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस की ओर से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और कहा कि कांग्रेस गरीबों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर अदालत तक लड़ेगी।
देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा गरीबी नहीं, गरीबों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भ्रष्ट और असंवेदनशील रवैये के कारण 30-40 वर्षों से झुग्गियों में रह रहे लोगों को वैध अधिकार नहीं मिल पाए और अब उन्हें जबरन बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि दोबारा सर्वे करवाकर उन लोगों को सूची में जोड़ा जाए जिनके नाम छूट गए हैं।
यादव ने कहा कि वर्ष 2011 में जब दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर चल रहे थे, तब कांग्रेस सरकार ने तत्काल ऑर्डिनेंस लाकर लाखों लोगों को बेघर होने से बचाया था। उन्होंने भाजपा से उसी तर्ज पर नया ऑर्डिनेंस लाकर मौजूदा तोड़फोड़ को रोके जाने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि झुग्गीवासियों को बेघर करने के बजाय, उनका दोबारा सर्वे कर कट-ऑफ डेट को 2015 से बढ़ाकर 2027 किया जाए, ताकि जो लोग हाल में उजड़े हैं, उन्हें भी घर मुहैया कराया जा सके।
कांग्रेस नेता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर मिलकर गरीबों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में भाजपा के शासन के शुरुआती 100 दिनों में ही 20 जगहों पर बुलडोजर चलाया गया, जिनमें कालकाजी, मद्रासी कैंप, सुल्तानपुरी, शास्त्री पार्क और बाटला हाउस जैसे इलाकों की झुग्गियां शामिल थीं। इसके अलावा AAP के कार्यकाल में भी भाजपा की केंद्र सरकार की नीतियों के अनुसार 9 स्थानों पर झुग्गियों को तोड़ा गया और कहीं भी किसी को घर नहीं दिया गया।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी दावा किया कि भाजपा चुनावों से पहले झुग्गियों में रात बिताकर वोट मांगती है, लेकिन जीतने के बाद उन्हीं झुग्गीवासियों को उजाड़ देती है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार की “जहां झुग्गी वहीं मकान” नीति के तहत कालकाजी, जेलरवाला बाग, अशोक विहार और कठपुतली कॉलोनी में परियोजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन मोदी सरकार और आप सरकार की लापरवाही के कारण आज भी हजारों झुग्गीवाले फ्लैट से वंचित हैं।
सुभाष चोपड़ा ने बताया कि कालकाजी एक्सटेंशन में 3024 मकान बनाए गए, लेकिन सिर्फ 1862 फ्लैट ही बांटे गए, जबकि भूमिहीन कैंप में 1355 झुग्गीवासियों को उजाड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कठपुतली कॉलोनी के प्रोजेक्ट में अभी तक एक भी फ्लैट नहीं बांटा गया है, और जेलरवाला बाग में भाजपा ने चाबी देकर चुनावी प्रचार किया लेकिन मकान आवंटन अधूरा रहा।
यादव ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब ट्रांजिट कैंप में झुग्गीवासियों को रखा जाता था और फिर मकान दिए जाते थे। अब भाजपा सरकार रातों-रात नोटिस देकर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2024 में कोर्ट के स्टे के बावजूद रेलवे झुग्गियों पर नोटिस दिए गए और उजाड़ने की कार्रवाई की गई।
कांग्रेस ने मांग की है कि केंद्र सरकार अदालत में हलफनामा दाखिल कर यह स्पष्ट करे कि जब तक नई नीति नहीं बनती, तब तक किसी भी झुग्गी को नहीं तोड़ा जाएगा। साथ ही राजीव रत्न आवास योजना के तहत कांग्रेस द्वारा बनाए गए 45,000 फ्लैटों को उन्हीं झुग्गीवासियों को दिया जाए जिन्हें हाल ही में बेघर किया गया है।
यादव ने कहा कि कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि यदि किसी को विस्थापित करना आवश्यक हो तो उसे 5 किलोमीटर के भीतर पुनर्वास दिया जाए ताकि उसकी आजीविका नष्ट न हो। 2015 से जो लोग लगातार एक ही जगह रह रहे हैं, उन्हें तो किसी भी सूरत में बेदखल नहीं किया जाना चाहिए।
इस मौके पर देवेंद्र यादव के साथ पूर्व अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, पूर्व विधायक शीशपाल, हर्ष चौधरी, जितेंद्र कोचर, पीके मिश्रा, महिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, कांता शर्मा, गर्वित सिंघवी, जय प्रकाश, सुरेंद्र गोल्डी, धर्मपाल ठक्कर सहित कई नेता मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस गरीबों की आवाज को हर स्तर पर उठाएगी और न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी।


