Delhi Crime: द्वारका पुलिस की बड़ी कामयाबी: 20 आपराधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर वाहन चोर गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका ज़िले की पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन पुत्र खजान सिंह न केवल एक हिस्ट्रीशीटर है, बल्कि अब तक 20 आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान जून 2025 में चोरी हुई एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त 2025 को द्वारका दक्षिण थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ द्वारका सेक्टर-10 इलाके में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान चंदन के रूप में हुई, जो मूल रूप से तिलंगपुर कोटला, नांगलोई-नजफगढ़ रोड का निवासी है और बाहरी ज़िले के रनहोला थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने जून 2025 में द्वारका दक्षिण इलाके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वाहन को रनहोला इलाके से बरामद कर लिया। यह मोटरसाइकिल ई-एफआईआर संख्या 016160/2025, धारा 305(2)/317(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले से जुड़ी थी।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशेवर अपराधी है और लंबे समय से लगातार चोरी, लूट और अन्य मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में कुल 20 मामले दर्ज हैं, जिनमें नजफगढ़, नांगलोई, मुंडका, पंजाबी बाग, विकासपुरी, निहाल विहार और रेलवे थाना क्षेत्र शामिल हैं। कई मामलों में वह चोरी और लूट की वारदातों के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तार हो चुका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चंदन जैसे अपराधी समाज के लिए गंभीर खतरा हैं और इन्हें सलाखों के पीछे डालना पुलिस की प्राथमिकता है। आरोपी की गिरफ्तारी से न केवल हालिया चोरी का मामला सुलझ गया है, बल्कि पीड़ित पक्ष को भी राहत मिली है। पुलिस का दावा है कि चंदन की गिरफ्तारी से इलाके में वाहन चोरी की घटनाओं पर भी रोक लगेगी।
इस पूरी कार्रवाई में एसआई नरेश कुमार, एएसआई महावीर, एचसी कमलेश कुमार, एचसी नरेश कुमार, एचसी सुरेंद्र और एसआई रजत मलिक की टीम शामिल रही। यह ऑपरेशन इंस्पेक्टर राजेश कुमार साह (एसएचओ द्वारका साउथ) और एसीपी किशोर कुमार रेवाला की निगरानी में संचालित हुआ। पूरी कार्यवाही द्वारका जिला डीसीपी अंकित सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
पुलिस ने बताया कि आगे भी अपराधियों पर शिकंजा कसने और चोरी, लूट जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।


