Delhi: दिल्ली स्कूल निर्माण घोटाला, सिसोदिया और जैन को ACB का समन, 2000 करोड़ के घोटाले की जांच तेज
Delhi: दिल्ली स्कूल निर्माण घोटाला, सिसोदिया और जैन को ACB का समन, 2000 करोड़ के घोटाले की जांच तेज
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुए कथित स्कूल निर्माण घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इसी सिलसिले में ACB ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए समन भेजा है। साथ ही दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को भी 6 जून को तलब किया गया है।
यह मामला करीब 2000 करोड़ रुपये के उस कथित घोटाले से जुड़ा है, जिसमें राजधानी दिल्ली में स्कूलों में 12,748 क्लासरूम के निर्माण को लेकर भारी अनियमितताओं का आरोप है। ACB ने इस मामले में 30 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की थी। अब यह मामला राजनीतिक रूप से और भी गरमाता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस घोटाले में निर्माण लागत को कई गुना बढ़ाकर भुगतान किया गया, जिससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचा है। स्कूलों के निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री, फर्जी बिलिंग, और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ियों जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कई जगहों पर क्लासरूम का निर्माण कागजों में हुआ, जबकि मौके पर वास्तविक निर्माण नहीं दिखा।
ACB की सक्रियता के बीच अब दोनों पूर्व मंत्रियों को पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने इस मामले में ACB की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा, “हम लगातार इस भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे थे। ACB द्वारा सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ संज्ञान लिया जाना स्वागतयोग्य कदम है। दिल्ली की पिछली सरकार ने शिक्षा के नाम पर जनता को ठगा है और अब इन नेताओं को उनके भ्रष्टाचार की सजा मिलनी चाहिए।”
मनीष सिसोदिया पहले से ही आबकारी नीति मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं और अब स्कूल निर्माण घोटाले में भी घिरते नजर आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में पहले ही जेल में समय काट चुके हैं।
अब देखना यह होगा कि ACB की पूछताछ में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या इस घोटाले में और भी नाम सामने आते हैं। फिलहाल, दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्मा गया है और आम आदमी पार्टी की साख दांव पर नजर आ रही है।
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


