Delhi: दिल्ली के धीरपुर में संकल्प भवन गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन, रेखा गुप्ता और मनोहर लाल खट्टर ने किया लोकार्पण, छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
Delhi: दिल्ली के धीरपुर में संकल्प भवन गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन, रेखा गुप्ता और मनोहर लाल खट्टर ने किया लोकार्पण, छात्राओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धीरपुर के वीरपुर इलाके में ‘संकल्प भवन’ नाम से छात्राओं के लिए बने गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संयुक्त रूप से किया। इस हॉस्टल में केजी से लेकर पीजी और खासकर सिविल सेवा की तैयारी करने वाली छात्राओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई का अवसर मिलेगा।
इस मौके पर रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार सीमाओं से परे जाकर उन छात्र-छात्राओं के लिए भी कार्य कर रही है, जो दिल्ली से बाहर के हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यहां आते हैं। संकल्प भवन जैसी सुविधाएं दिल्ली को एक शैक्षणिक केंद्र के रूप में मजबूती प्रदान करती हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर मेयर चुनाव को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को भी समझ में आ गया है कि दिल्ली की जनता का समर्थन उनसे हट चुका है। यही कारण है कि पार्टी ने इस बार मेयर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है, जो उनके लिए ही बेहतर साबित होगा।
हॉस्टल का निर्माण सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक ढांचे के तहत किया गया है, जिसमें पुस्तकालय, रीडिंग रूम, मेस और हॉस्टल की अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के बाद छात्राओं और स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और सरकार का आभार व्यक्त किया।
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


