नई दिल्ली : बिहार (Bihar) में पुत्रों की दीर्घायु की कामना को लेकर महिलाओं द्वारा रखे जानेवाले जिउतिया व्रत (Jiutiya fast) के नहान के दौरान अलग-अलग जिलों में डूबने से 39 लोगों की मौत (Drowning Deaths in Bihar) हो गई। औरंगाबाद (Aurangabad) में सबसे ज्यादा 10 मौते हुई हैं. इसके अलावा छपरा (Chapra) में 5, रोहतास (Rohats) में 4, कैमूर (Kaimur), सीवान (Siwan) और मोतिहारी (Motihari) में 3-3 लोगों की मौत हुई है। बेतिया (Betai) और बेगुसराय (Begusarai) में 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई। गोपालगंज (Gopalganj), भोजपुर (Bhojpur), नालंदा (Nalanda), दरभंगा (darbhanga), मधुबनी Madhubani), समस्तीपुर (Samastipur) और अरवल (Arwal) में 1-1 शख्स की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने हादसों में सात बच्चों की मौत पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
Drowning Deaths in Bihar : जिउतिया व्रत के नहान के दौरान डूबने से 39 लोगों की मौत
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


