Delhi: FESTA ने किया यूजर चार्ज समाप्ति और हाउस टैक्स छूट की घोषणा का स्वागत, व्यापारियों में खुशी की लहर
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली, 20 मई 2025 — दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा दिल्लीवासियों के लिए यूजर चार्ज समाप्त करने और हाउस टैक्स में 5 वर्ष की छूट योजना शुरू करने की घोषणा पर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन (FESTA) ने हर्ष जताया है। संगठन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने इसे “ट्रिपल इंजन की सरकार का तोहफा” बताया।
FESTA नेताओं ने कहा कि आप पार्टी के कार्यकाल में लगाए गए यूजर चार्ज को लेकर व्यापारियों और आम लोगों में काफी असंतोष था। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर FESTA टीम ने नव नियुक्त मेयर राजा इकबाल सिंह से औपचारिक मुलाकात की थी, और व्यापारी वर्ग की नाराजगी से उन्हें अवगत कराया था। इस पर मेयर ने आश्वासन दिया था कि जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
अब जब मेयर राजा इकबाल सिंह ने यूजर चार्ज समाप्त करने और हाउस टैक्स पर राहत की घोषणा की है, व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। FESTA ने भाजपा नेतृत्व, विशेष रूप से अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मेयर राजा इकबाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला राजधानी के व्यापारियों और नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा:
“यह कमाल है ट्रिपल इंजन की सरकार का। व्यापारियों की मांगें सुनी गईं और उस पर त्वरित कार्रवाई हुई, इसके लिए हम सभी नेता धन्यवाद के पात्र हैं।”