Haridwar: हरिद्वार में SDRF जवानों ने गंगा में डूबते युवक की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
सावन का पवित्र महीना है और शिवभक्तों का विशाल जनसैलाब हरिद्वार की ओर उमड़ रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने पहुंच रहे हैं। लेकिन कभी-कभी आस्था की लहरें खतरे के साये में भी बदल जाती हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला क्षण हाल ही में हरिद्वार में घटित हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक गंगा में स्नान कर रहा होता है, लेकिन गंगा की तेज धारा उसे बहा ले जाती है। युवक खुद को बचाने की भरपूर कोशिश करता है, हाथ-पांव मारता है, लेकिन तेज बहाव के सामने उसका संघर्ष कमजोर पड़ने लगता है। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं की आंखों के सामने युवक की जान खतरे में दिख रही थी।
लेकिन तभी गंगा घाट पर तैनात SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) का एक जवान बिना एक पल गंवाए हरकत में आता है और फौरन नदी में छलांग लगा देता है। जवान तेजी से तैरते हुए युवक की ओर बढ़ता है, और तभी एक और SDRF जवान उसकी मदद के लिए पानी में उतर जाता है। इसी बीच SDRF की एक गश्ती नाव भी मौके पर पहुंचती है।
तीनों की टीमवर्क और सतर्कता से युवक को पकड़कर नाव पर सुरक्षित बैठा लिया जाता है। यह नजारा न सिर्फ एक जान बचाने का था, बल्कि उन लाखों श्रद्धालुओं के मन में सुरक्षा का भरोसा भर देने वाला पल भी बन गया। इस बहादुरी और तत्परता की जमकर सराहना की जा रही है। वीडियो को देखकर लोग SDRF जवानों के साहस को सलाम कर रहे हैं, जिन्होंने बिना किसी डर या देरी के एक जान को मौत के मुंह से खींच लाया।
हरिद्वार जिला प्रशासन ने सावन के इस मेले को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। SDRF, जल पुलिस, पीएसी और अन्य बल लगातार निगरानी और रेस्क्यू के लिए तैनात हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा में स्नान करते समय सावधानी बरतें और चिन्हित घाटों से ही जल में प्रवेश करें। इस घटना ने साबित कर दिया है कि जहां आस्था होती है, वहां सुरक्षा की मजबूत दीवार भी खड़ी होती है। SDRF के इन जांबाज जवानों ने न सिर्फ एक जिंदगी बचाई, बल्कि पूरे देश में श्रद्धा और सुरक्षा के संतुलन की मिसाल पेश की।


