बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां मसौढ़ी इलाके के नूरा पुल के पास एक टेम्पो और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मसौढ़ी थाने के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो में सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस पीड़ितों की पहचान में जुटी है, जबकि ट्रक चालक फरार है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।इधर, सोमवार को मध्य प्रदेश में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 18 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।