नई दिल्ली : 28 सितंबर को बेंगलुरु में IPL की गर्वनिंग काउंसिल (IPL Governing Council) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अगले साल होने वाले आईपीएल (Indian Premier League-2025) के मैचों को लेकर नए नियमों (IPL-2025 New Rule) का एलान किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण निर्णय 6 खिलाडियों को रिटेन करने को लेकर किया गया है। गौरतलब है कि अगले साल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction-2025) होना है, जिसको लेकर टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन (IPL 2025 retention rules) कर सकेंगी।
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने नए नियमों के साथ इस बात भी ऐलान किया है कि इम्पैक्ट प्लेयर (IPL Impact Player Rule) का रूल आईपीए 2025 (IPL-2025) में जारी रहेगा। सिर्फ 2025 के आईपीएल में ही नहीं, बल्कि यह नियम 2025 से 2027 के चक्र में जारी रहेगा। बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर का नियम 2023 में पेश किया था। वही मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। हालांकि 6 में पांच कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होगा। टीमें ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड और ज्यादा से ज्यादा 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी।


