Delhi Railway Police: दिल्ली रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लिफ़्ट–एस्कलेटर पर महिलाओं को निशाना बनाने वाली दो महिला चोरी गैंगों का भंडाफोड़, ₹1 करोड़ की पूरी रिकवरी
दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने राजधानी में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर बड़ा प्रहार करते हुए दो संगठित महिला गैंगों का खुलासा किया है, जो रेलवे स्टेशनों पर लिफ़्ट और एस्कलेटर का उपयोग करने वाली महिला यात्रियों को अपना मुख्य टारगेट बनाती थीं। दोनों गैंगों की पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी किया गया पूरा माल—कुल ₹1 करोड़—बरामद कर लिया गया है, जिसे पुलिस अधिकारियों ने ‘असाधारण 100% रिकवरी’ बताया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट) के अनुसार, यह ऑपरेशन तकनीकी सर्विलांस, व्यापक CCTV विश्लेषण और फेसियल रिकग्निशन सिस्टम की मदद से सफल हुआ।
पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब न्यू दिल्ली और सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर महिलाओं के बैग से कीमती जेवर और नकदी चोरी होने की घटनाएँ तेजी से बढ़ीं। CCTV फुटेज की बारीकी से जाँच करने पर पुलिस ने देखा कि चोरी एक बेहद सोची-समझी योजना के तहत की जाती थी। आरोपित महिलाएँ समूह में यात्रा करतीं, एस्कलेटर या लिफ़्ट के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों को चारों दिशाओं से घेर लेतीं, और क्षणिक असावधानी पाते ही बैग या पर्स से कीमती सामान निकाल लेतीं। चोरी किया गया सामान तुरंत शॉल या कपड़ों में छिपा लिया जाता, जिससे किसी को शक न हो।
दिल्ली पुलिस की पहली बड़ी सफलता तब मिली जब सराय रोहिल्ला स्टेशन पर सक्रिय इंटर-स्टेट ‘गुजरात–दिल्ली लिफ़्ट गैंग’ की सदस्य शीटल उर्फ़ अनु को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ₹70 लाख मूल्य के जेवरात व कीमती घड़ियाँ बरामद हुईं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई महीनों से गुजरात से दिल्ली तक ट्रेनों में सफ़र कर महिलाओं को लिफ़्ट में टारगेट करती थी। आरोपियों की पहचान करने के लिए 100 से अधिक CCTV क्लिप्स का विश्लेषण किया गया।
इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सक्रिय आनंद पर्वत एस्कलेटर गैंग का भी पर्दाफाश किया गया, जो मुख्य रूप से बुज़ुर्ग महिला यात्रियों को निशाना बनाती थी। फरीदपुरी कैंप क्लस्टर में छापेमारी कर चार महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया और इनके पास से ₹30 लाख मूल्य के जेवर बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, गैंग की सदस्य लक्ष्मी के खिलाफ चोरी के 13 से अधिक पुराने मामले दर्ज हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और दोनों गैंगों की गिरफ्तारी अपराध में शामिल महिला नेटवर्क को ध्वस्त करने का संकेत है। अधिकारियों ने सभी यात्रियों विशेषकर महिलाओं से अपील की है कि वे लिफ़्ट और एस्कलेटर पर सफ़र करते समय सतर्क रहें, अपने बैग को सामने रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन को दें।


