NDMC को मिला “सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड”, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सफाई सेवकों को मिठाई बांटकर मनाया गौरव
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण से प्रेरित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के अंतर्गत NDMC को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित करते हुए “सुपर स्वच्छ लीग सिटी अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
इस सम्मान के अवसर पर NDMC के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने पालिका केंद्र, नई दिल्ली में सफाई सेवकों के साथ मिलकर मिठाई बांटते हुए इस उपलब्धि को सभी के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और नागरिकों को इस उपलब्धि का सच्चा भागीदार बताते हुए दिल से धन्यवाद दिया।
श्री चहल ने कहा, “यह पुरस्कार केवल NDMC के लिए नहीं, बल्कि हर उस ‘स्वच्छता सैनिक’ के लिए है जिसने हमारे सपनों की स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजधानी के निर्माण में अपना योगदान दिया। यह सम्मान माननीय प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @2047’ के सपने की दिशा में हमारा एक ठोस और सामूहिक कदम है।”
श्री चहल ने यह भी बताया कि विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा NDMC को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद, NDMC अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा और स्वयं श्री चहल द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया — जो इस बात का प्रतीक है कि जब नेतृत्व, टीमवर्क और नागरिक भागीदारी एक दिशा में काम करते हैं, तो सफलता सुनिश्चित होती है।
NDMC को यह अवार्ड 50,000 से 3 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में मिला है। यह न केवल स्वच्छता के उच्चतम मानकों का प्रतीक है, बल्कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, हरित पहलों, नवाचार और सतत विकास की NDMC की रणनीतियों की भी सराहना है।
श्री चहल ने कहा कि NDMC आने वाले समय में और भी बेहतर स्वच्छता उपाय, स्मार्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, हरित परियोजनाएं और अत्याधुनिक तकनीक के जरिए राजधानी को विश्वस्तरीय शहर बनाने के अपने संकल्प को और मज़बूती से आगे बढ़ाएगी।
समारोह में बड़ी संख्या में सफाई सेवक, सैनिटरी इंस्पेक्टर, पर्यवेक्षक और स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। सभी ने इस गौरवपूर्ण क्षण का उत्सव मिलकर मनाया और भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया।
यह सम्मान NDMC और इसके नागरिकों की साझा चेतना, ज़िम्मेदारी और समर्पण का परिणाम है। यह केवल एक पुरस्कार नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है कि जब सरकार, प्रशासन और जनता मिलकर काम करते हैं, तो ‘विकसित भारत’ का सपना दूर नहीं।


