Water ATM In Delhi: एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने वाटर एटीएमों का किया निरीक्षण, दिल्ली के पर्यटकों और नागरिकों को मिल रहा स्वच्छ पेयजल
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने आज परिषद क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएमों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कुल 37 वाटर एटीएम में से 34 एटीएम पूरी तरह से क्रियाशील पाए गए जबकि 3 एटीएमों में तकनीकी नहीं बल्कि मामूली कारणों से सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का तुरंत समाधान कर सेवा बहाल की जाए।
श्री चहल ने बताया कि इन एटीएमों की शुरुआत वर्ष 2018 और 2019 में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP मॉडल) के तहत की गई थी। इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित, किफायती और सुलभ पेयजल उपलब्ध कराना है। यह प्रयास न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देता है, बल्कि दिल्ली आने वाले हजारों पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को गर्मी में बड़ी राहत प्रदान करता है।
श्री चहल ने बताया कि इनमें से 7 एटीएम पार्कों में स्थापित हैं, जहां से नागरिक निशुल्क पेयजल प्राप्त कर सकते हैं। अन्य 30 एटीएमों पर 1 रुपये में 300 मि.ली. शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाता है, जो या तो नागरिक अपने बर्तन में भर सकते हैं या पर्यावरण अनुकूल कागज़ के कप में ले सकते हैं। इस पहल से एकल उपयोग वाली प्लास्टिक बोतलों के प्रयोग में भी कमी आई है।
निरीक्षण के बाद श्री चहल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण न केवल सार्वजनिक सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखते हैं, बल्कि कर्मचारियों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने एनडीएमसी जल आपूर्ति विभाग की सराहना की, जिसने AMC अवधि समाप्त होने के बाद इन वाटर एटीएमों का संचालन व रखरखाव अपने स्तर पर सफलतापूर्वक संभाल लिया है।
श्री चहल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “स्वच्छ भारत मिशन” और “विकसित भारत@2047” दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की पहलें एनडीएमसी की स्वच्छता रैंकिंग को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर बनाएंगी और शहरी सुविधाओं को और अधिक स्वच्छ, सुलभ और सतत बनाएंगी।


