NDMC Swachh Bharat: एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सरोजिनी नगर मार्केट में चलाया “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अभियान, नागरिकों से स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने की अपील
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल ने बुधवार को सरोजिनी नगर मार्केट में “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” विशेष स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हुए राजधानी को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ बनाने के लिए जनभागीदारी को सबसे ज़रूरी बताया। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत@2047 विज़न और स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रेरणा से 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलाया जा रहा है।
श्री चहल ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत सफाई कर्मियों, एनडीएमसी अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सफाई कार्य में हिस्सा लेकर की। उन्होंने श्रम की गरिमा और नागरिक सहभागिता को स्वच्छ भारत मिशन की आत्मा बताया और कहा कि जब तक नागरिक खुद स्वच्छता को अपनाने का संकल्प नहीं लेंगे, तब तक कोई भी मिशन अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता।
उन्होंने जानकारी दी कि एनडीएमसी के सभी विभागों — स्कूल, अस्पताल, कार्यालय, सार्वजनिक पार्क और बाज़ार — में विशेष गतिविधियों के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा। हर विभाग का पर्यवेक्षक स्वच्छ परिसर अभियान, नियमित सफाई निरीक्षण, डिजिटल जागरूकता अभियान और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से सफाई की आदतों और व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करेगा।
श्री चहल ने इस मौके पर नागरिकों, विद्यार्थियों, रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA), बाज़ार संघों, व्यापार मंडलों और अन्य सामाजिक समूहों से इस अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ज़िम्मेदारी नहीं बल्कि राष्ट्रीय गौरव और सशक्तिकरण का प्रतीक बननी चाहिए।
अभियान के तहत आने वाले दिनों में विशेष सफाई कार्यक्रम रिहायशी इलाकों और बाज़ार क्षेत्रों में चलाए जाएंगे, जिसमें RWAs और व्यापारी संघों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, एनडीएमसी के स्कूलों में पेंटिंग, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिताएं कराकर बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। वहीं “क्लीन माय सिटी” नाम से एक जागरूकता मार्च भी निकाला जाएगा, जिसमें सफाई कर्मचारी, स्वयंसेवक, शिक्षक, डॉक्टर और अधिकारी भाग लेंगे।
अपने वक्तव्य में श्री चहल ने सरोजिनी नगर जैसे व्यस्त बाज़ार क्षेत्रों की सफाई बनाए रखने के लिए दुकानदारों, ग्राहकों और पर्यटकों की समान जिम्मेदारी की बात कही। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सफाई सिर्फ नगर निकाय की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान श्री चहल ने सरोजिनी नगर स्थित केशव पार्क में पौधारोपण कर हरित राजधानी के संदेश को भी बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ हरियाली को जोड़ना इस अभियान को सतत और समावेशी बनाता है। पेड़ न सिर्फ वायुप्रदूषण को कम करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने और शहर को अधिक रहने योग्य बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी श्रीमती शकुंतला श्रीवास्तव, उद्यान विभाग के अधिकारी, बड़ी संख्या में सफाई कर्मी और सरोजिनी नगर मार्केट व्यापार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में “स्वच्छ दिल्ली, सुंदर दिल्ली” के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प दोहराया।


