नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा नक्सली संगठनों (Naxalite Organisations) से गठजोड़ के मामले में गुरुवार को बिहार के गया और भभुआ में पांच ठिकानों पर की गई छापेमारी (NIA Raid In Gaya & Bhabua) में जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी (Former JDU MLC Manorama Devi) के घर से इतना कैश मिला कि उसे गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। NIA की विज्ञप्ति के मुताबिक सभी ठिकानों से छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 3 लाख रुपये नकद, 10 अलग-अलग तरह के हथियार, कई तरह के दस्तावेज, पेन ड्राइव, मोबाइल, टैब, लैपटॉप समेत अन्य कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
एनआईए के द्वारा यह बताया गया कि वर्ष 2023 के अगस्त माह में औरंगाबाद जिले (Aurangabad Bihar) से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनसे मिले इनपुट के आधार पर उस समय 6 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी, तब से यह तहकीकात चल रही थी। इसी क्रम में मनोरमा देवी के गया में तीन ठिकानों पर छापामारी की गई. शहर के एपी कॉलोनी स्थित उनके आवाज से उक्त बरामदगी की गई है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई।
वही, जेडीयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा कि जो रुपए छापामारी के दौरान जब्त किए गए हैं, वे बैंक से लोन लिए गए थे, उसका पूरा हिसाब किताब है। जिसका डिटेल हमारे चार्टर्ड अकाउंटेंट दे देंगे। वही हथियार के बारे में उन्होंने कहा कि ये हथियार हमारे गार्डों के हैं, उसके भी कागजात हमारे पास मौजूद हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी से इनकार किया। उन्होंने कहा कि एनआईए की टीम की जांच में हमलोगों ने पूरा सहयोग किया है।