नोएडा : दिल्ली से सटी यूपी की हाईटेक सिटी नोएडा में सड़क दुर्घटना (Noida Road Accident) में 4 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सेक्टर -24 थाना (Sector-24 Noida Police Station) क्षेत्र में सेक्टर 11-12 के बीच वाली सड़क पर ट्रैक्टर ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार में बैठे चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।
रविवार रात करीब 2 बजे एक अल्टो कार से(1) मोहित पुत्र शंकर लाल निवासी न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली (2) विशाल पुत्र राजकुमार निवासी थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली (3) मनीष पुत्र किशन सिंह निवासी न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली (4) बिट्टू पुत्र हरीश निवासी न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली (5) उत्तम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली उक्त पांचो व्यक्ति खाना खाने के लिए नोएडा आए थे।
नोएडा से वापस जाते समय ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मोहित, विशाल, हिमांशु उर्फ बिट्टू, मनीष की मौत हो गई तथा उत्तम घायल हुआ है, जिनका इलाज चल रहा है और व खतरे से बाहर है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर रही है।


