Anti Terror Awareness: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प, 101 योद्धाओं को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
नई दिल्ली के मोती नगर स्थित ग्रैंड इंपिरियल बैंक्वेट हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया गया। यह कार्यक्रम नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और चिकित्सा क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना को सम्मान देना था, बल्कि देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने और इसके खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना भी था। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इसमें 101 समाजसेवकों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, वकीलों और व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े योद्धाओं को ‘एनएडी देश रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज और राष्ट्र की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद का जवाब उसी की भाषा में देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने आतंक के खिलाफ एक नई रणनीतिक मजबूती हासिल की है। ऑपरेशन सिंदूर इस बात का उदाहरण है कि अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाएगा।”

विधायक हरीश खुराना ने भी ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने सेना और प्रधानमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर निर्णायक ताकत बनकर उभरा है।
इस कार्यक्रम में देश की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के सदस्य मौजूद थे। प्रमुख अतिथियों में कालरा अस्पताल के निदेशक डॉ. आर.एन. कालरा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य जीतू सिंह, सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जी.के. भारती, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. आदित्येंद्रादित्य सिंह भाटी, सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य गुरदेव सिंह, व प्रमुख समाजसेवक गुरचरण सिंह राजू शामिल रहे।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि नेशनल अकाली दल की स्थापना का उद्देश्य ही देश हित और जनसेवा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन जल्द ही स्कूली बच्चों को देशभक्ति और आतंकवाद के खिलाफ जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। पम्मा ने यह स्पष्ट किया कि उनका मकसद राजनीति नहीं, बल्कि समाज और देश की आवाज सरकार तक पहुंचाना है।
महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन और दिल्ली प्रदेश सचिव विक्रांत मोहन ने इस मौके पर परमजीत सिंह पम्मा को ‘एंग्री मैन’ की उपाधि के 10 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं। यह उपाधि उन्हें 2015 में सोशल मीडिया और बीबीसी द्वारा दी गई थी, जो आज भी उनके नाम दर्ज है।
कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल उस समय और प्रबल हो गया जब सुरेखा रॉबिन, रोहन और गरिमा आर्य जैसे लोकप्रिय गायकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे उपस्थितजनों की आंखें नम हो गईं और सभागार देशभक्ति के भाव से भर गया।
इस अवसर पर डॉ. उर्वशी मित्तल, डॉ. अंकित निझारा, डॉ. विपिन गुप्ता, अभिनेत्री डॉ. दलजीत कौर, तरूण बजाज, प्रो. एम.एन. होदा, हर्ष असरी, प्रेम अरोड़ा, विपिन आहूजा, बलदेव गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, चंदर भूषण गुप्ता, निखिल गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा और चौधरी योगेंद्र सिंह समेत कई सम्माननीय हस्तियों को ‘देश रत्न’ सम्मान से नवाजा गया।


