पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ (Pilibhit Encounter) हो गई, जिसमें 3 आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया। मारे गए तीनों आतंकी खालिस्तानी समर्थक (Khalistani Supporters) बताए जा रहे हैं, जिन्होंने बीते दिनों पंजाब में पुलिस चौकी पर हमला किया था। आतंकियों से हुई इस मुठभेड़ में पंजाब (Punjab Police) और यूपी पुलिस (Uttar Pradesh Police) की संयुक्त टीम मौजूद रही। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं।
एसपी (SP Pilibhit) ने बताया, कि प्रात: करीब चार बजे पूरनपुर में खमरिया तिराहा पर तैनात पिकेट के पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक उधर से गुजरने वाले हैं। दूसरी ओर पंजाब की पुलिस को पता चला था कि गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर हमला (Gurdaspur Grenade Attack) करने वाले तीन आतंकी पीलीभीत जिले में पहुंच गए हैं। पंजाब पुलिस पहले से ही यहां आकर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर खमरिया तिराहे से गुजरे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पर आतंकियों ने अपनी बाइक तेज गति से दौड़ा दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया, कि पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही बाइक का पीछा करना शुरू कर दिया। बाइक सवार पीलीभीत-पूरनपुर रोड पर हरदोई ब्रांच के पुराने पुल से होकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे। इसी बीच एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंची। गुरुदासपुर जिले की पुलिस भी पीछा करते हुए पहुंची। अपने को घिरता देखकर आतंकी फायरिंग करने लगे।
आतंकियों की गोली से एसओजी के सिपाही शहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित कुमार घायल हो गए। इसी बीच पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें तीनों आतंकी घायल हो गए। घायल आतंकियों के कब्जे से दो एके 47, दो विदेशी पिस्टल और बाइक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तीनों आतंकियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। मामले की सूचना पाकर सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंच गए। उन्होंने तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया।