राजस्थान: रेप-ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड को वकीलों ने कोर्ट में जमकर पीटा
राजस्थान के अजमेर में लड़कियों को बहला-फुसलाकर रेप और ब्लैकमेल करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पीटा। जैसे ही आरोपी हकीम कुरैशी को पुलिस कोर्ट से बाहर लेकर आई, वकीलों ने घेरकर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। कुछ वकील टेबल और कुर्सियों पर चढ़कर भी उसे मारते नजर आए। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई, और पुलिस को आरोपी को सुरक्षित बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हकीम कुरैशी और रियान मंसूरी राजस्थान के बिजयनगर में रेप और ब्लैकमेल कांड के मुख्य आरोपी हैं। बताया जा रहा है कि हकीम कुरैशी पहले पार्षद रह चुका है और उसका गिरोह लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनका यौन शोषण करता था। एक पीड़िता के अनुसार, गैंग के लड़के महंगी गाड़ियां इस्तेमाल कर लड़कियों को आकर्षित करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण करते थे। नाबालिग पीड़िताओं ने आरोप लगाया कि गैंग के लोग उन पर बुर्का पहनने और नमाज अदा करने के लिए भी जबरदस्ती करते थे।
कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों का गुस्सा आरोपी पर फूट पड़ा। जैसे ही पुलिस उसे लेकर बाहर आई, वकीलों ने घेरकर हमला कर दिया। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपी को सुरक्षित निकाला और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।