Thursday, January 22, 2026

Creating liberating content

Delhi: बीजेपी विधायक अभय...

Delhi: बीजेपी विधायक अभय वर्मा से जुड़े लोगों पर जिम मालिक पर जानलेवा...

Ek Ped Maa Ke...

Ek Ped Maa Ke Naam: ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से हरित...

Delhi Traffic Police Road...

Delhi Traffic Police Road Safety Walkathon: मकर संक्रांति माह में सुरक्षित सड़कों का...

Illegal Arms Trafficking Delhi:...

Illegal Arms Trafficking Delhi: 67 वर्षीय महिला हथियार तस्कर गिरफ्तार, अवैध पिस्तौलों की...
HomeBreakingRoop Kanwar Sati...

Roop Kanwar Sati Case : देश का आखिरी सती कांड, सीएम को देना पड़ा था इस्तीफ़ा

नई दिल्ली : राजस्थान (Rajasthan) की रहने वाली 18 साल की एक लड़की, जिसने शादी के बाद न जाने कितने ही हसीन सपने देखे थे, लेकिन क़िस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। शादी को अभी 7 महीने ही बीते थे कि पति की बीमारी से मौत हो गई। पति की मौत के बाद उस 18 वर्षीय नवविवाहिता (Newly Married Women) ने भी पति की चिता पर खुद को जलाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ये घटना है साल 1987 की, जिसे भारत की अंतिम सती होने की घटना (Roop Kanwar Sati Case) कहा जाता है। इस घटना ने तब राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) में भूचाल ला दिया था और तब के तत्कालीन CM को इस्तीफ़ा तक देना पड़ गया था। आइये विस्तार से घटना को जानते हैं।

दरअसल, घटना साल 1987 के चार सितंबर की है। सीकर जिले के दिवराला गांव (Divrala Village Sikar) में राजपूत समाज के माल सिंह (24) के पेट में तीन सितंबर की शाम को अचानक दर्द उठा। उन्हें इलाज के लिए सीकर लाया गया और चार सितंबर की सुबह उनकी मौत हो गई। जयपुर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बाल सिंह राठौड़ के छह बच्चों में सबसे छोटी 18 साल रूप कंवर की माल सिंह से महज आठ महीने पहले ही जनवरी में शादी हुई थी। माल सिंह की मौत के बाद उसकी चिता पर रूप कंवर भी जलकर सती हो गई।

तब राजपूत समाज और ग्रामीणों ने कहा कि रूप कंवर अपनी मर्जी से सती हुई है, लेकिन पुलिस तफ्तीश में यह बात सही नहीं निकली कि रूप कंवर अपनी मर्जी से सती हुई है। बताया जाता है उस वक्त रूप कंवर पर सती होने के लिए दबाव बनाया गया था। स्थानीय और राजपूत समाज के लोगों ने रूप कंवर को सती माता का रूप दे दिया और उसकी याद में छोटे से मंदिर का निर्माण भी कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Rajasthan Police) ने यहां माल सिंह के परिजनों के साथ गांव के 45 लोगों को भी रूपकंवर के सती होने की वजह मानते हुए गिरफ्तार कर लिया था। बड़ी संख्या में गिरफ्तारी के बाद यहां लोगों को आक्रोश दिखा और गांव में भारी विरोध हुआ।

बताया जाता है कि सती कांड के बाद देश में हंगामा मच गया। उस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री हरदेव जोशी (Former CM Hari Dev Joshi) थे। उनकी गिनती देश के कद्दावर नेताओं में होती थी क्योंकि वह तीन बार सीएम और लगातार 10 बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रदेश के इकलौते नेता थे। जब सती कांड के बाद विपक्ष का हमला तेज हो गया तो सीएम हरदेव जोशी पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ने लगा। बात आलाकमान तक पहुंची तो केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया। आखिरकार उन्होंने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद शिवचरण माथुर (Former CM Shiv Charan Mathur) को सीएम बनाया गया।

आज बुधवार को जयपुर महानगर द्वितीय की सती निवारण स्पेशल कोर्ट (Special Court of Jaipur Mahanagar II ) में मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने श्रवण सिंह, महेंद्र सिंह, निहाल सिंह, जितेंद्र सिंह, उदय सिंह, नारायण सिंह, भंवर सिंह और दशरथ सिंह को बरी कर दिया है। बताते चले कि मामले में कुल 45 आरोपी थे। इनमें से 25 आरोपियों को कोर्ट ने 2004 में बरी कर दिया था। 4 फरार हैं। वहीं मामले के शेष आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है।

Get notified whenever we post something new!

Continue reading

Sydney Test में जीत के साथ Border–Gavaskar Trophy की चैंपियन बनी Australia, WTC के फाइनल में पहुंचने की India की उम्मीद हुई खत्म

नई दिल्ली : Sydney Test में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने Border–Gavaskar Trophy अपने नाम कर ली है, साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया...

CAG रिपोर्ट से खुली केजरीवाल के ‘शीशमहल’ की पोल, चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का मुद्दा गर्माया हुआ है और ये मुद्दा अब CAG रिपोर्ट सामने आने के बाद और अधिक गरमा सकता है। मीडिया...

Noida : रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश से लुढ़का पारा, बढ़ी ठंड

नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तेज सर्द हवाओं ने नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा में ठंड बढ़ा दी है। यहां चल रही शीतलहर लोगों को कंपकंपा रही है। रही सही कसर सोमवार से दिनभर रुक-रुककर हो रही...

Enjoy exclusive access to all of our content

Get an online subscription and you can unlock any article you come across.