Mathura: नाविकों ने किया थाना वृन्दावन का घेराव, क्रूज संचालक पर लगाए आरोप
मथुरा के यमुना घाट पर नाविकों और मथुरा क्रूज लाइंस के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बीते दिनों क्रूज लाइंस के प्रबंधक राहुल शर्मा ने केशीघाट पर अपने और कंपनी के अन्य साथियों को नुकसान पहुँचाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ थाना वृन्दावन में एफआईआर दर्ज कराई। इस घटना से नाराज दर्जनों नाविकों ने थाना वृन्दावन का घेराव कर एसएचओ रवि त्यागी से मुलाकात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
नाविकों का कहना है कि क्रूज संचालक ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने किए गए वादों को तोड़ दिया है। उनका आरोप है कि क्रूज प्रबंधक झूठे आरोप लगाकर नाविकों को कानूनी पचड़ों में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। नाविकों ने यह भी कहा कि प्रबंधक के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
थाना प्रभारी रवि त्यागी ने नाविकों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। नाविकों ने स्पष्ट किया कि वे अपने अधिकारों की लड़ाई जारी रखेंगे और किसी भी तरह के शोषण के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उनका कहना है कि वे न्याय पाने तक संघर्ष करते रहेंगे, ताकि उनके अधिकार सुरक्षित रहें और उन्हें जीवनयापन में कोई बाधा न आए।


