Shankaracharya Avimukteshwaranand: बिहार में शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी की गौभक्त सेना करेगी सक्रिय अभियान, गोभक्तों को मतदान के लिए प्रेरित
रिपोर्ट: आशीष कुमार
मुंबई, 30 अगस्त 2025: सनातन धर्म में गोहत्या को महापाप मानते हुए शङ्कराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द जी ने मुम्बई के बोरीवली कोराकेन्द्र में आयोजित गोसंसद की बैठक में गोसेवा और गौरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में आज भी गोमाता की हत्या हो रही है, जो सनातन हिन्दुओं के लिए कलंक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोहत्या करने वाली पार्टियों को वोट देना भी पाप का हिस्सा है, और इसलिए हिन्दुओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करना चाहिए।
शङ्कराचार्य जी ने कहा कि हमारे इतिहास में चक्रवर्ती सम्राट् दिलीप, भगवान् राम और भगवान् कृष्ण ने भी गोसेवा की है। वर्तमान में गोहत्या रोकने के लिए कई संतों ने आंदोलन किए, लेकिन सरकारी प्रयास हमेशा अधूरी रहे। उन्होंने नारा दिया, “करे जो गोमाता पर चोट, हम कैसे दें उसको वोट?” ताकि हिन्दू मतदाता गोहत्या में शामिल न हों।
शङ्कराचार्य जी इस समय मुम्बई में चातुर्मास्य व्रत में हैं। भाद्रपद पूर्णिमा के बाद वे मध्य प्रदेश के परमहंसी गंगा आश्रम में आराधना महोत्सव में सम्मिलित होंगे और फिर सीधे बिहार के दौरे पर निकलेंगे। उनके आगमन से पहले शङ्कराचार्य की गौभक्त सेना पूरे बिहार में सक्रिय हो जाएगी, लोगों को गोभक्त उम्मीदवारों को वोट देने के लिए प्रेरित करेगी और बिहार के हर जिले में गोमतदाता संकल्प सभा आयोजित होगी।
यह अभियान बिहार चुनाव में गौरक्षा और गोसेवा को लेकर सनातनी हिन्दुओं के मतदान निर्णय को संगठित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।


