पटना : पद्म श्री सम्मान से सम्मानित बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Folk Singer Padma Shree Dr. Sharda Sinha) के पति ब्रज किशोर सिन्हा (Braj Kishore Sinha) का आज 80 वर्ष की उम्र में निधन (Husband Of Sharda Sinha Passes Away) हो गया। मीडिया से बात करते हुए उनके बेटे ने बताया कि दो दिन पहले घर में ही गिर जाने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी, जिस वजह ब्रेन हेमरेज (Brain Hemorrhage) हो गया था। उसके बाद उन्हें श्री साईं हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां वो वेटिंलेटर पर थे। बता दें कि वो शिक्षा विभाग में रिजनल डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हुए थे।
Sharda Sinha के पति Braj Kishore Sinha का 80 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
Just drag and drop elements in a page to get started with Newspaper Theme.