Fatehabad Mela 2025: फतेहाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का विधिवत शुभारंभ, विधायक छोटेलाल वर्मा ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट: परसादी लाल
आगरा: फतेहाबाद के आगरा रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के समीप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित विशाल मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच किया। इस शुभ अवसर पर उन्होंने साई बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेले की विधिवत शुरुआत की और समस्त श्रद्धालुओं व आगंतुकों के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक वर्मा ने मेले को भारतीय संस्कृति का प्रतीक बताते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों से सामाजिक समरसता बढ़ती है और हमारी परंपराओं की रक्षा होती है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक रूप से मनाया जाना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी भारतीय सभ्यता और संस्कृति की गहराई समझ में आ सके।
मेले में दूर-दराज से आए दुकानदारों ने विभिन्न प्रकार की स्टॉलें लगाई हैं, जिनमें बच्चों के खिलौनों से लेकर हस्तशिल्प, मिठाइयां और धार्मिक वस्तुएं प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पूरे मेला परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग और सजावटी झांकियों से सजाया गया है, जहां भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को दिखाया गया है।
मेला आयोजक सुमित कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजन करना है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों को मंच देना और लोगों को एक-दूसरे से जोड़ना भी है। उन्होंने आगंतुकों से अपील की कि वे मेला शांतिपूर्ण एवं अनुशासित तरीके से आनंद लें।
इस अवसर पर फिरोजाबाद के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या, महेंद्र वर्मा, देवेंद्र वर्मा, राजेश वर्मा, राजेश कुशवाह, नितिन पंक्षी, आनंद गुप्ता, पूर्व सभासद आकांश मेरोठिया, अंकित गुप्ता, राजू वर्मा सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग, व्यापारी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


