Guru Gobind Singh Ji: गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में दशम पातशाह गुरु गोबिंद सिंह जी के चरणों की शोभा यात्रा पर विशेष गुरमीत समारोह
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज गुरुद्वारा मोती बाग साहिब जी में एक भव्य और ऐतिहासिक गुरमीत समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब जी के पटना साहिब स्थित पावन चरणों की शोभा बढ़ाने वाली ऐतिहासिक यात्रा के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर गुरु के पवित्र जोड़ों के दर्शन किए और गुरु परंपरा की इस अद्भुत झांकी का लाभ उठाया।
समारोह के दौरान श्रद्धालुओं ने कीर्तन और अरदास में भाग लिया, जिससे पूरे परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण व्याप्त रहा। आयोजन में आए सभी उपस्थितजन गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं और बलिदान को याद करते हुए भावविभोर हो उठे। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया, जो गुरु परंपरा और सिख इतिहास के गौरव को पुनः जीवित करता है।
इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, और सांसद बांसुरी स्वराज सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सभी ने गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब जी के योगदान को नमन करते हुए सिख समुदाय की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का समापन लंगर सेवा और गुरु की बाणी के संग हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और एकता, सेवा और समर्पण का संदेश ग्रहण किया।
YouTube Keywords: Guru Gobind Singh Ji, Moti Bagh Sahib Gurudwara, Delhi Sikh Gurdwara Committee, Mata Sahib Ji, Patna Sahib Yatra, Gurmeet Samagam Delhi, Hardeep Singh Puri, Manjinder Singh Sirsa, Rekha Gupta Delhi, Bansuri Swaraj, Sikh Community Event, Delhi Religious News


