Cyber Security Awareness: “सोचो, फिर करो – आपका मन ही सबसे शक्तिशाली एंटीवायरस है।”
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
“सोचो, फिर करो – यही मंत्र साइबर अपराध से बचाव का ही नहीं अपितु जीवन के हर क्षेत्र का मूल मंत्र है।
एक पीड़ित डिजिटल अरेस्ट के मामले की रिपोर्ट कराने साइबर पुलिस स्टेशन आया अचानक उसकी मोबाइल का कॉलर ट्यून बज उठा: ‘साइबर अपराधियों से सावधान रहें, जो खुद को पुलिस, CBI या जज बताते हैं।’
लेकिन जब पूछा गया, ‘क्या आपने कभी यह कॉलर ट्यून ध्यान से सुना?’
जवाब था – ‘अरे साहब, ध्यान नहीं दिया।’
यही है असली तस्वीर।
“सोचो, फिर करो” सिर्फ एक सलाह नहीं है — यह एक मानसिक फ़ायरवॉल है।
साइबर अपराधी केवल डेटा नहीं चुराते — वे आपकी भावनाओं को हाईजैक करते हैं।
वे तीन हथियारों से आपको फँसाते हैं:
डर – “आपके खिलाफ जांच चल रही है।”
लोभ – “आपने लॉटरी जीती है!”
तत्कालता – “अभी कार्रवाई करें, नहीं तो सब कुछ खो देंगे!”
लेकिन एक पल का ठहराव… एक क्षण की सोच…
जादू को तोड़ देता है।
आपकी पहचान की रक्षा करता है।
धोखाधड़ी को रोक देता है।
भारत में अगर हर नागरिक सोच-समझकर कदम उठाए, तो 90% साइबर अपराध रोके जा सकते हैं।
सिर्फ जागरूक नहीं, सतर्क बनें।
Cyber Security Awareness: “सोचो, फिर करो – आपका मन ही सबसे शक्तिशाली एंटीवायरस है।”
Get notified whenever we post something new!
🔶श्री सतीश गोलचा जी, IPS को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई @CPDelhi#DPUpdates pic.twitter.com/luIN3fgeTA
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 22, 2025


