Delhi: दिल्ली की मुंक नहर में दर्दनाक हादसा: चार बच्चों की डूबने से मौत, इलाके में पसरा मातम
दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बवाना क्षेत्र स्थित मुंक नहर में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब ये बच्चे नहर में स्नान कर रहे थे। चारों बच्चे एक ही परिवार के थे, जिनके माता-पिता नरेला क्षेत्र में स्थित एक गौशाला में कार्यरत हैं। ये बच्चे माता-पिता के साथ गौशाला में चारा काटने आए थे, और काम खत्म होने के बाद उन्होंने नहर में नहाने का फैसला किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नहाते समय एक बच्चा अचानक पानी में डूबने लगा। यह देख अन्य तीन बच्चों ने उसे बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। परंतु नहर की गहराई और तेज बहाव के कारण चारों बच्चे पानी में समा गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक दो बच्चों के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि बाकी दो बच्चों की तलाश में गोताखोर लगातार प्रयासरत हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नहर के दोनों किनारों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृत बच्चों के परिजन बदहवासी की हालत में हैं और गांव के लोग भी इस त्रासदी से स्तब्ध हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रविंद्र इंद्रराज घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है और प्रशासन पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करेगा। मौके पर पहुंचे मृत बच्चों के पिता अब्बास ने रोते हुए कहा कि उनके जीवन का सबसे बड़ा सहारा छिन गया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि नहर के किनारे सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो।
यह घटना न केवल एक परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए गहरे आघात की तरह है। इलाके के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नहरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और बच्चों को इस तरह की जगहों पर जाने से रोका जाए।


