Atalpuram Township: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा, विकास योजनाओं की गहन समीक्षा और अटलपुरम् टाउनशिप का शुभारंभ
रिपोर्ट: राजेश तौमर
आगरा, उत्तर प्रदेश — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आगरा पहुंचे और यहां विकास कार्यों की व्यापक समीक्षा के साथ-साथ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की। खेरिया एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का स्वागत राज्य के वरिष्ठ मंत्रियों जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, बेबीरानी मौर्य, लक्ष्मीनारायण चौधरी, धर्मवीर प्रजापति समेत मंडल के जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।
मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले आयुक्त सभागार में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें आगरा मंडल के मंत्री, विधायक, विधान परिषद सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना और प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावित सड़क, पुल, फ्लाईओवर, बाइपास और इंटरस्टेट कनेक्टिविटी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को कार्ययोजना में प्राथमिकता से शामिल कर उनकी शीघ्र स्वीकृति के निर्देश दिए। साथ ही, गड्ढामुक्त सड़कों के लिए बरसात के बाद विशेष अभियान चलाने और सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसियों और कॉन्ट्रैक्टर्स को जवाबदेह ठहराया।
बैठक में आगरा मंडल की प्रमुख नदियों—चम्बल, यमुना, उटंगन और पार्वती पर छोटे-बड़े सेतु एवं पुलों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रवेश द्वारों और ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर सुधारात्मक कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।
पर्यटन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने बताया कि आगरा मंडल में 590 करोड़ रुपये की लागत से 160 परियोजनाओं पर काम हो रहा है, जिनमें से 92 पूरी हो चुकी हैं और 68 पर कार्य प्रगति पर है। इन परियोजनाओं में ऐतिहासिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास संपर्क मार्गों का निर्माण, सौंदर्यीकरण और सुविधाओं का विस्तार शामिल है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, आगरा खैरागढ़, आगरा उत्तर और कैंट क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से मंदिरों और धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। इसमें कैला माता मंदिर, शीतला कुंड धाम, सती माता मंदिर, पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर, गुरु का ताल गुरुद्वारा, पसीने वाले हनुमान जी मंदिर, रामकंठ आश्रम, वेद उपवन पार्क, नीम करौली बाबा की जन्मस्थली और अंबेडकर पार्क जैसे स्थल शामिल हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने “मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही अटलपुरम् टाउनशिप योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में 340 एकड़ भूमि पर 1515 करोड़ रुपये की लागत से 1430 आवासीय भूखंड, 18 ग्रुप हाउसिंग साइट, 96 अनावासीय भूखंड (जिसमें व्यवसायिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंक, डाकघर, सामुदायिक भवन, होटल आदि शामिल हैं), फायर स्टेशन, पुलिस चौकी और एक वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर प्रस्तावित हैं।
मुख्यमंत्री को टाउनशिप की विस्तृत जानकारी देते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि यह योजना न केवल आगरा नगर बल्कि पूरे परिक्षेत्र को आधुनिक, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक जीवनशैली प्रदान करेगी।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने मुख्यमंत्री के समक्ष मिशन अस्मिता के अंतर्गत अवैध धर्मांतरण और अपराध के विरुद्ध की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। view, UPGovernmentProjects


